सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अलर्ट और सुरक्षा चाक-चौबंद होने के दावे के बाद भी सुंजवां आर्मी कैंप में चार से पांच आतंकवादी घुस गए. करीब तेरह घंटे से सुरक्षा बल के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. देश के बहादुर जवान दहशतगर्दों को ढेर करने के लिए जी-जान से जुटे हैं तो हमारे नेता बयानों के गोले दागने में व्यस्त हैं.गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश का मस्तक नहीं झुकने देंगे. गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि मुंहतोड़ जवाब देंगे. बड़ा सवाल ये है कि आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ बयानबाजी कब तक?