scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या सरकार को पेट्रोल वाला चैलेंज कुबूल है?

दंगल: क्या सरकार को पेट्रोल वाला चैलेंज कुबूल है?

पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार ग्यारहवें दिन भी छलांग लगा चुके हैं. इस समय देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल सत्तहतर रूपए के पार है और डीज़ल अड़सठ रूपए लीटर से ऊपर. पिछले दस दिन में पेट्रोल की कीमत पौने तीन रूपए लीटर तक बढ़ चुकी है और डीज़ल के दाम, लगभग ढाई रूपए लीटर तक महंगे हो गए हैं. सरकार कह रही है कि वो तेल के दाम को ले कर गंभीर है. लेकिन उस गंभीरता का नतीजा क्या है, ये किसी को अब तक दिखाई नहीं दिया है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम को पेट्रोल वाला चैलेंज दे दिया है. अब सरकार वो चैलेंज कुबूल करती है या नहीं – उसके पहले ज़रा ये देख लीजिए कि दुनिया में पेट्रोल सस्ता होने के बावजूद –आपको महंगा क्यों मिलता है. एक लीटर पेट्रोल पर आपको कितना टैक्स देना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement