15 अगस्त करीब है और इसीलिए आज हम कश्मीर में अमन के मसले पर दंगल की ये बहस आज करने जा रहे हैं. वहां 370 खत्म हुए 1 साल हो गए हैं, इन 1 साल में आतंक पर करारी चोट हुई है. सरकार वहां हालात पूरी तरह सामान्य करने के प्रयासों का दावा कर रही है. वहां नए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के तौर पर एक पॉलिटिकल व्यक्ति की नियुक्ति भी हुई है. लेकिन इस सबके बीच वहां आतंकवाद की घटनाएं जारी है, सुरक्षाबलों को लगभग रोजाना आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेना पड़ रहा है. आतंकी भी राजनीतिक कार्यकर्ताओं, खासकर बीजेपी नेताओं पर हमले कर रहे हैं. इसलिए आज हम दंगल में पूछ रहे हैं कि क्या आतंक से लड़ाई के हम आखिरी दौर में हैं और आतंकियों में बौखलाहट है?