पंजाब नेशनल बैंक में हुए महाघोटाले पर आज सियासी घमासान और तेज हो गया. कांग्रेस ने सीधे-सीझे पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि चौकीदार सोता रह गया और चोर भाग गया. उधर, सरकार की तरफ से पलटवार करने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सामने आईं. उन्होंने आरोप लगाया कि नीरव मोदी की कंपनी को राहुल गांधी ने प्रमोट किया था. इससे कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को फायदा पहुंचा. दंगल में देखिए महाघोटाले से जुड़े कई सवालों पर चर्चा.