scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या माया-अखिलेश पर भारी पड़ेगी मोदी-योगी की यारी?

दंगल: क्या माया-अखिलेश पर भारी पड़ेगी मोदी-योगी की यारी?

यूपी में कौन किसको निपटाएगा ? जी हां, ये सवाल इस भाषा में इस लिए हैं क्यों कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि मायावती और अखिलेश यादव का साथ मिल कर चुनाव लड़ना बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है, अब उन्हें अलग-अलग नहीं बल्कि एक साथ ही निपटाया जा सकेगा. योगी आदित्यनाथ ने ये बातें कल आजतक को ही दिए एक एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू में कहीं. हालांकि अखिलेश यादव को इस इंटरव्यू में कही योगी आदित्यनाथ की कुछ बातें पसंद नहीं आईं, लेकिन उन्होंने ये कह कर बात टाल दी कि आने वाले समय में देखिए क्या क्या होता है.

UP Chief minister Yogi Adityanath has launched a scathing attack on the Samajwadi Party (SP) and the Bahujan Samaj Party (BSP) pre-poll alliance and termed it an alliance of goons and roughs. Speaking at an India Todat event, he has said, it is good that they have joined hands. Now it will be easier for us to finish them off. The tie-up will benefit Bharatiya Janata Party. Reacting strongly over the statement of UP CM, Akhilesh said, only time will tell what will happen in the upcoming days. Watch this video to know whether the SP-BSP alliance halt the Modi wave in 2019 Lok Sabha elections or BJP will come up with a better plan.

Advertisement
Advertisement