अमृतसर में रेल से हुए सबसे दर्दनाक हादसे की तस्वीरें लगातार सिहरन पैदा कर रही हैं. करीब 60 लोगों की मौत पर ना सिर्फ सियासत रफ्तार पकड़ चुकी है, बल्कि हर कोई इस हादसे की जिम्मेदारी लेने से हाथ झाड़ रहा है. जब आयोजकों ने नहीं मारा और रेलवे की कोई गलती नहीं, स्थानीय प्रशासन भी कसूरवार नहीं तो क्या किसी अज्ञात शैतानी शक्ति ने इतने लोगों को मार डाला.
We are ordering a magisterial inquiry into the incident says Punjab CM on train tragedy.