राफेल डील पर देश में मचे सियासी संग्राम के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली रविवार को फिर मैदान में उतर गए. जेटली ने राहुल गांधी पर तीखा वार करते हुए कहा कि ये आरोप गलत है कि सरकार ने रिलायंस के लिए लॉबिंग की थी. डेसॉल्ट कंपनी खुद कह चुकी है कि उसने भारतीय पार्टनर के रूप में खुद रिलायंस का चुनाव किया. जेटली ने कहा कि फ्रांस सरकार और डेसॉल्ट कंपनी खुद फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान का खंडन कर चुकी है.
Finance Minister Arun Jaitley has expressed his views on the Rafale deal controversy that escalated after former French President Francois Hollande's comment, saying the truth can't have two versions.