मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची के रेप के बाद राजनीति में उबाल आ गया है. एक मासूम बच्ची के साथ रेप के दौरान, वैसी ही दरिंदगी की गई, जैसी कुछ साल पहले निर्भया के साथ की गई थी और पूरे देश में हंगामा मच गया था. बच्ची अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही है. मामले को कुछ दिन बीत चुके हैं, इरफान आसिफ़ नाम के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मध्य प्रदेश की सरकार मामले की फास्ट ट्रैक सुनवाई करने का वादा भी कर रही है.