26 जनवरी को हुई हिंसा से कासगंज लगातार उबरने की कोशिश कर रहा है. वक्त के साथ वहां जिंदगी पटरी पर आती नजर आ रही है लेकिन बार-बार एक सवाल पूछा जा रहा है कि कासगंज का कसूरवार कौन है? अगर बड़ी तस्वीर देखें तो सवाल बनता है कि यूपी का माहौल कौन खराब कर रहा है? केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का बयान आया है कि पाक पस्त ताकतें असली कसूरवार हैं. उनकी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी.