scorecardresearch
 
Advertisement

आमिर खान भारत में डरते हैं, टर्की से प्यार करते हैं? देखें दंगल में जोरदार बहस

आमिर खान भारत में डरते हैं, टर्की से प्यार करते हैं? देखें दंगल में जोरदार बहस

फिल्म अभिनेता आमिर खान आज सुबह से सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बने हुए हैं. दरअसल आमिर खान ने टर्की के राष्ट्रपति रजप तैयप एर्दवान की पत्नी एमिली अर्दवान से मुलाकात की है. वैसे तो ये मुलाकात एक निजी मुलाकात है लेकिन सवाल पूछा जा रहा है कि आमिर खान का भारत विरोधियों से कैसा याराना है?गौरतलब है कि एर्दवान एक इस्लामिस्ट राष्ट्रपति हैं और लगातार भारत विरोधी बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. कश्मीर के मसले पर उन्होंने खुलकर भारत का विरोध किया था. हालांकि एक ओर जहां आमिर खान का विरोध हो रहा है तो दूसरी ओर उनके बचाव में भी लोग खड़े हैं. दलील दी जा रही है कि वो किसी से भी मिलें क्यों फर्क पड़ना चाहिए?लेकिन यही वो आमिर खान जिन्होंने कभी असहिष्णुता की बहस के बीच कहा था कि भारत में डर लगने लगा है. ऐसे में दंगल की हमारी बहस है कि भारत में डरते हैं, टर्की से प्यार करते हैं?

Advertisement
Advertisement