दिल्ली के दंगल में आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है. अदालत ने मुख्य सचिव से मारपीट के आरोप में जेल भेजे गए दोनों विधायकों की ज़मानत अर्ज़ी रद्द कर दी है. ऐसा लगता है अब जांच की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक भी पहुंचेगी. क्योंकि दिल्ली पुलिस की टीम आज सीएम केजरीवाल के घर भी पहुंची और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्ज़े में ले ली. केजरीवाल पुलिसिया कार्रवाई पर आगबबूला हैं. पुलिस कार्रवाई के बाद उन्होंने कहा कि हिम्मत हो तो जज लोया की मौत के केस में अमित शाह के खिलाफ़ भी पुलिस ऐसे ही जांच कर दिखाए. लेकिन इस बीच केजरीवाल के एक विधायक नरेश बाल्यान ने एक रैली में ये भी कह दिया कि काम न करने वाले अफसरों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. आप के एक और पदाधिकारी ने ट्वीट कर के कहा कि आरोप तो लगना ही था, इससे अच्छा रहता उस निकम्मे को वहीं ठोक देते. यानि पहले चोरी और अब सीनाजोरी चरम पर है.