पाकिस्तान की कैद में आने के बावजूद भारत के स्वाभिमान को दिखाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की मिग 21 पर वापसी हो गई है. वॉर ऑफ प्रिजनर जैसी स्थिति झेल चुके अभिनंदन ने सिर्फ 6 महीने में फाइटर प्लेन में वापसी कर भारत की सेनाओं के ऊंचे मनोबल का संदेश दिया है. लेकिन जब भारत की सेनाएं अपनी तैयारियों का परिचय दे रही हैं, कश्मीर में कड़े पहरे के बावजूद अलगाववाद की तस्वीरें आज दिख गई हैं. श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की तस्वीर वाले पैम्पलेट्स चस्पा पाए गए हैं. इसीलिए आज दंगल में हम बहस करेंगे कि जरूरत पड़ी तो इमरान खान की फौज से तो भारत के अभिनंदन जैसे सैनिक निपट लेंगे लेकिन कश्मीर में अलगाववादियों का इलाज कैसे होगा?