scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: चिदंबरम पर कार्रवाई महज झांकी है, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग बाकी है?

दंगल: चिदंबरम पर कार्रवाई महज झांकी है, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग बाकी है?

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में चिदंबरम पर बहस जारी है. चिदंबरम के पक्ष में कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे धाकड़ वकील पैरवी करने उतरे हैं. कोर्ट रूम में बहस की शुरुआत सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने की. उन्होंने कोर्ट से मांग की कि चिदंबरम को पांच दिनों की सीबीआई हिरासत पर भेजा जाए. आज दंगल में कई वकील, राजनीतिक विश्लेषक और पार्टी के प्रवक्ता इसी मुद्दे पर करेंगे बहस.

The Central Bureau of Investigation produced former finance minister P. Chidambaram before Rouse Avenue Court. Discussion over P. Chidambaram is underway in the court. Kapil Sibal and Abhishek Manu Singhvi are representing P. Chidambaram in the court. Solicitor General Tushar Mehta, who is arguing for the CBI started the discussion and asked the court to give five day remand of P.Chidambaram. In this episode of Dangal many advocates, political analyst and spokesperson of parties will do the discussion. Watch video.

Advertisement
Advertisement