बालाकोट में आतंकी अड्डों पर भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के सबूतों को लेकर राजनीति दिन-बिन तेज होती जा रही है. तो इस बीच पहले दिन से ही सबूतों के होने का दावा करने वाली भारतीय वायुसेना ने सरकार को सही निशाना लगने के कई अहम सबूत सौंप दिए हैं, दावा हो रहा है कि ये सबूत साबित करते हैं कि लक्ष्य सही नहीं लगने की बातें फिजूल की हैं. सूत्रों के मुताबिक वायुसेना ने 12 पन्नों की हाई रिजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें सरकार को सौंपी हैं. वायुसेना की रडार तस्वीरों से भी जैश के ठिकानों पर सही निशाने की पुष्टि हुई है. सरकार को जो सबूत सौंपे गए हैं, उनके मुताबिक वायुसेना के बम लक्ष्य को भेद कर फटे, जिससे वहां भीतरी नुकसान हुआ. बमों ने बिल्डिंगों की छतों को छितराया और कंक्रीट के भीतर घुसकर बम फटे. 80% बमों ने लक्ष्य पर ही निशाना लगाया। बमों की वजह से बालाकोट में निशाने वाली जगह पर जमीन झुलस गई.
Amid Opposition politicians targetting the government over proofs of Balakot Airstrike, the Indian Air Force on Wednesday has reportedly given evidence of the airstrike to the government. It has been learnt that the IAF has submitted a dossier containing 12 pages of high resolution satellite images and synthetic aperture radar imagery collected from an intelligence aircraft platform flying in Indian airspace to Narendra Modi government. Watch this video for more details.