scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: अखिलेश ने ही तोड़ा बंगला या बदनाम किए गए?

दंगल: अखिलेश ने ही तोड़ा बंगला या बदनाम किए गए?

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी घर तो खाली कर दिया, लेकिन बंगले को तहस नहस करने के आरोप उनके पीछे लग गए हैं. अदालती आदेश के बाद अखिलेश ने पहले घर खाली करने के लिए कुछ वक्त मांगा था, लेकिन थोड़ी खींचतान के बाद घर खाली कर दिया. और जब घर खाली किया तो अंदर की तस्वीरें किसी को भी डरा सकती थीं. यूपी सरकार ने मीडिया को बुला कर घर की हालत दिखाई, और ये आरोप लगाया कि अपने आलीशान लाइफ स्टाइल को छुपाने के लिए अखिलेश यादव, फर्श की टाइलें तक उखड़वा कर ले गए, जो विदेशों से मंगवा कर लगाई गई थीं. सरकार के मंत्रियों का दावा है कि सरकारी खर्चे पर अखिलेश यादव ने बंगले में ये सब काम कराए थे, ऐसे में फर्श, टाइलें, एसी उखाड़ कर ले जाना ठीक नहीं था सरकार इसकी जांच कराएगी. अखिलेश यादव सारे कारनामे का ठीकरा योगी सरकार पर फोड़ रहे हैं. यहां तक कह दिया कि सरकार लिस्ट भेज दे, बंगले से जो जो उखाड़ा गया है वो भरपाई कर देंगे. हैरानी इस बात की है कि काम बोलता है का नारा देने वाले युवा नेता ने अफसरों को भी नहीं बख्शा और उन पर भी ठीकरा फोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement