scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: चुनाव में आपस में भिड़ गए यूपी के 'दो लड़के'

दंगल: चुनाव में आपस में भिड़ गए यूपी के 'दो लड़के'

उत्तर प्रदेश की सियासत में आज नया ट्विस्ट आ गया है. मोदी के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले दो नेता आपस में ही टकरा गए हैं. जी हां, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस शासन में ही उनके पिता मुलायम सिंह और डिंपल के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू करवाई गई है. अखिलेश ने गठबंधन को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. आज के दंगल में अखिलेश के इन आरोपों पर चर्चा होगी.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Today the new twist has arrived in the politics of Uttar Pradesh. Two leaders, who takes charge against Modi, have collided among each other. Samajwadi Party President Akhilesh Yadav has accused Congress of cheating with SP. In an exclusive conversation with AajTak, Akhilesh said that the Congress regime has started a CBI probe against his father Mulayam Singh and wife Dimple. Akhilesh also targeted Rahul Gandhi over coalition.

Advertisement
Advertisement