अलीगढ़ मुस्लिम य़ूनिवर्सिटी में संस्कृत पढ़ाने वाले प्रोफेसर ने, तेईस साल की शादी, वॉट्सएप पर तलाक लिख कर तोड़ने का ऐलान कर दिया. पत्नी ने सरकार का दरवाजा खटखटाया, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के बाहर आत्महत्या तक कर लेने की धमकी दी. दोनों की दो बेटियां हैं. एक बेटी मां के पक्ष में है, एक बेटी पिता के साथ खड़ी है. प्रोफेसर का कहना है कि उन्होंने फिलहाल दो ही बार तलाक कहा है. तीसरी बार तलाक कहने से पहले, व्हाट्सएप्प के ज़रिए पत्नी को रिमाइंडर भेजा था. लिहाज़ा वो मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक़. तीन बार तलाक की पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए तलाक़ दे रहे हैं. पत्नी का तर्क है कि ऐसे कैसे तलाक दिया जा सकता है?