अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार है. जगह-जगह बैनर और होर्डिंग, ऐसा लगता है ह्यूस्टन में नया भारत बस गया हो. भारत-अमेरिका दोस्ती की कार रैलियां हो रही हैं तो हाउडी मोदी के नारे भी लग रहे हैं. एक तरफ अमेरिका में मोदी का जयकारा हो रहा है तो दूसरी तरफ विदेशी धरती पर मोदी के इस भव्य प्रदर्शन से विपक्ष परेशानी में है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. ऐसे में सवाल उठता है कि अमेरिका में पीएम मोदी की जय जय सेआखिर क्यों परेशान है कांग्रेस? जब अमेरिका में पीएम की जय-जय हो रही है तो भारत में विपक्ष को क्या भय? इसी मुद्दे पर आजतक का खास कार्यक्रम दंगल देखिए.