गौर से देखो दुनिया वालो क्योंकि आज का दिन हिंदुस्तान के लिहाज से बेहद खास है. पूरी दुनिया आज अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हिंदुस्तान की ताकत देखेगी. ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी के मेगा शो हाउडी मोदी के लिए लोगों का जुटना शुरू हो गया है. थोड़ी देर पहले ही स्टेडियम का गेट खोला गया है. शाम साढ़े सात बजे हाउडी मोदी में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. रात नौ बजे पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा. समारोह को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी संबोधित करेंगे. हाउडी मोदी पर आजतक का खास कार्यक्रम दंगल देखिए.