scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: CAA पर पीछे हटने से मोदी सरकार का इंकार, क्या लोगों का विरोध बेकार

दंगल: CAA पर पीछे हटने से मोदी सरकार का इंकार, क्या लोगों का विरोध बेकार

एक महीने से अधिक हो गया है लेकिन नागरिकता कानून(CAA) का घमासान नहीं थमा है और आज यानि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया कि कोई कितना भी विरोध करे लेकिन ये कानून अब वापस नहीं होगा. लखनऊ में हुई रैली में अमित शाह के तेवर ऐसे थे कि उन्होंने राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव जैसे नेताओं को नागरिकता कानून पर सीधी बहस की चुनौती दे डाली. CAA पर विरोध के बावजूद बीजेपी सरकार पीछे हटने को तैयार नहीं है. आज दंगल में बात करेंगे कि क्या सरकार कह रही है, रोक सको तो रोक लो? देखिए दंगल.

Advertisement
Advertisement