दिल्ली में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है और नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग का प्रदर्शन बड़ा चुनावी मुद्दा बना हुआ है. इस बीच शाहीन बाग आंदोलन की कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व नेता शरजील इमाम का विवादित वीडियो सामने आया है. वीडियो को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शेयर किया है जिसमें शरजील इमाम असम को देश से अलग करने की बात कर रहा है. संबित पात्रा ने पूछा है क्या शाहीन बाग आंदोलन को समर्थन देने वाले अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी शरजील के साथ हैं? दूसरी तरफ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार शरजील को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करे नहीं तो ये माना जाएगा कि बीजेपी ही चुनावी फायदे के लिए उससे ऐसे बयान दिलवा रही है?