scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: जंग की धमकी से कश्मीर में ब्लैकमेल करेंगे इमरान?

दंगल: जंग की धमकी से कश्मीर में ब्लैकमेल करेंगे इमरान?

अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट चरम पर पहुंच गई है. आज पीओके की एसेंबली में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत को जंग की धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि भारत बालाकोट जैसी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो पूरी पाकिस्तान की कौम तैयार है. पाकिस्तान की इन्हीं गीदड़भभकियों के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर भारत बेहद सतर्क है. दंगल में आज चर्चा इसी मुद्दे पर करेंगे, देखिए वीडियो.

After article 370 has been removed from Jammu and Kashmir, Pakistan is not ready to sit peacefully. Pakistan PM Imran Khan have given threat of war to India in the assembly of Pok on Wednesday. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement