AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर अब तक सबसे तीखा हमला बोला है. ओवैसी ने आज कांग्रेस पर दो बड़े आरोप लगाए हैं. एक आरोप ओवैसी ने कांग्रेस पर राम मंदिर को ले कर लगाया. ओवैसी का कहना है कि राहुल गांधी ने जानबूझ कर कपिल सिब्बल को राम मंदिर मामले में पेश होने से रोक दिया. ओवैसी ये साबित करना चाहते थे कि मुसलमानों के लिए कांग्रेस की सोच भी वैसी ही है, जैसी बीजेपी की और मुसलमानों के असल रहनुमा तो वही हैं.
In his scathing attack on Congress AIMIM leader Asadudding Owaisi, levelled two allegations against the grand old party. Owaisi alleged that Congress president Rahul Gandhi deliberatly stopped senior lawyer Kapil Sibal to appear before SC in Ram Temple case. Actually Owaisi wanted to prove that for Muslims, Congress is just like BJP, while he is the only one who cares about minorities.