दिल्ली से आ रही ये तस्वीरें काफी कुछ कह रही हैं. अरविंद केजरीवाल का धरना सातवें दिन में दाखिल हो चुका है लेकिन दिल्ली से हजारों किलोमीटर स्थित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों का दिल्ली आकर दिल्ली के मुख्यंमत्री को समर्थन देना एक सियासी संदेश भी प्रसारित कर रहा है. क्या 2019 के लिए मोदी के खिलाफ तीसरे मोर्चे की राजनीति की शुरुआत हो चुकी है.