यूं तो पूरे देश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है लेकिन दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित होने से अलग सियासी बवाल मच गया है. केजरीवाल सरकार ने NPR-NRC के खिलाफ प्रस्ताव पास कर दिया है और सीएम ने दलील दी है कि उनके पास जन्म प्रमाणपत्र नहीं है तो क्या उन्हें डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा. पलटवार में बीजेपी ने कहा है केजरीवाल देश को बरगलाने का काम कर रहे हैं. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बात करेंगे. जानिए इस मुद्दे पर क्या है पैनेलिस्ट की राय.