कोरोना के खिलाफ भारत की मजबूत लड़ाई चल रही है, लेकिन इस सबके बीच भारत को ऐसी घटनाओं से भी दो-चार होना पड़ा रहा है जहां कभी स्वास्थ्यकर्मी तो कभी पुलिसवाले निशाना बन रहे हैं. आज राजस्थान के टोंक में एक भीड़ ने तलवार, डंडों और पत्थर से पुलिसवालों पर हमला कर दिया. ये हमला परेशान करता है, क्योंकि कानून के रक्षकों पर हमला हुआ. कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं पर हमला हुआ. टोंक में कोरोना के मामले 84 तक पहुंच गए हैं. दंगल में देखें कि क्या तंग सोच की वजह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो रही है?