scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: अगस्ता तो बहाना है, गांधी परिवार पर निशाना है?

दंगल: अगस्ता तो बहाना है, गांधी परिवार पर निशाना है?

अगस्ता वेस्टलैंड केस में गिरफ्तार क्रिस्टेन मिशेल को लेकर ईडी ने जब से दिल्ली की कोर्ट में किसी मिसेज गांधी का दावा किया है, तब से राजनीति में आर-पार छिड़ा हुआ है. कोर्ट में ईडी ने कहा था कि मिशेल ने एक रेफरेंस में मिसेज गांधी की बात की.  यही नहीं इटली की महिला जिसका बेटा प्रधानमंत्री बनेगा जैसी बातें भी मिशेल से पूछताछ में सामने आई हैं. ईडी ने 29 दिसंबर को कोर्ट में ये दावा भी किया था कि  मिसेज गांधी को लेकर सवालों की चिट को मिशेल ने अपने वकील एल्जो जोसफ को चुपके सौंपा था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोल दिया है.  अमित शाह ने आरोप लगाया कि मिशेल और कांग्रेस नेतृत्व की गहरी दोस्ती रही है. 

The Enforcement Directorate which quizzed the alleged middleman Christian Michel in AgustaWestland case has made some sensational claims in the last few days triggering a massive political face-off between BJP and Congress. The agency claimed that Michel mentioned the name of Mrs Gandhi that hinted at the alleged involvement of Gandhi family in the case. Also, he spoke about the son of the Italian lady and how he is going to become the next Prime Minister of the country, the agency claimed. After this disclosure, BJP is demanding answers and the Congress claiming that the ED was being misused. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement