आज छह दिसंबर है. आज ही के दिन अयोध्या में हिंदुओं के आराध्य भगवान राम के जन्मस्थल अयोध्या में, कारसेवा के नाम पर विवादित ढांचा गिरा दिया गया था. मामला कोर्ट में है. 8 फरवरी से इस पर रोज़ाना सुनवाई होगी कि वो जगह भगवान राम का जन्मस्थल पर बना मंदिर मानी जाए या बाबरी की बनाई बाबरी मस्जिद. लेकिन गुजरात के चुनाव के पहले कांग्रेस और बीजेपी में, इसके सहारे अपने अपने वोट बैंक को साधने की जंग तेज़ हो गई है. और इसी जंग में बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बाबर और खिलजी का वंशज क़रार दे दिया है. वैंसे कांग्रेस भी नोटबंदी के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी को तुगलक कहती रही है. खुद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने राहुल की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के समय उनकी तुलना औरंगज़ेब से कर डाली थी. जिसको बीजेपी चुनाव प्रचार में काफी भुनाया भी है.