जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है, राम मंदिर को ले कर सुगबुगाहट तेज़ होती जा रही है. मंदिर बनाने के लिए सरकार संसद में कानून ले कर आएगी या नहीं, इस सवाल पर चल रही बहस के दौरान, मामले के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि अगर सरकार संसद में कानून के ज़रिए अयोध्या में राम मंदिर बनाती है तो उन्हें मंज़ूर होगा. अंसारी ने कहा कि वो कानून को मानने वाले आदमी हैं, और अगर सरकार कानून के रास्ते मंदिर बनाती है तो उन्हें वो भी कुबूल होगा. लेकिन क्या सरकार मंदिर के लिए संसद के ज़रिए कानून लगाएगी ? इसी सवाल के जवाब में बीजेपी के नेता गोल-मोल हैं.
Iqbal Ansari, a Muslim litigant in the Ram Janmabhoomi Babri Masjid case, on Tuesday stated that he will support the government if it frames law for construction of Ram temple in Ayodhya. However, later in the evening, Ansari said his statement to support law on Ram temple is out of compulsion. Ansari is one of the several parties in the ongoing title suit of Ayodhya case in the Supreme Court.