scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या राम मंदिर पर योगी और मोदी सरकार नाकाम हुई?

दंगल: क्या राम मंदिर पर योगी और मोदी सरकार नाकाम हुई?

चुनाव के पहले अयोध्या पर फिर सबकी नजर है. कल ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की विधानसभा में कह चुके हैं कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि का तो विवाद है ही नहीं है, इसलिए मसले के हल के लिए 24 से 25वां घंटा नहीं लगना चाहिए. योगी ने ये बयान ऐसे समय में दिया है, जब कुछ दिनों पहले ही वीएचपी ने राम मंदिर आंदोलन को चुनाव तक टालने का फैसला किया है. यानी साफ है कि बीजेपी और वीएचपी राम मंदिर न बन पाने के लिए सरकार को बचाती हुई दिख रही हैं, तो उधर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती राम मंदिर मुद्दे को हवा देने में जुटे हैं.  वो 17 तारीख से अयोध्या की ओर कूच कर रहे हैं. 21 फरवरी को उन्होंने अय़ोध्या में शिलान्यास का ऐलान करने का ऐलान किया हुआ है.

In every election Ayodha remains a core issue. Yesterday, UP Chief Minister Yogi Adityanath has said in the UP assembly that after the Allahabad High Court verdict, there is no controversy in the Ram Janmabhoomi in Ayodhya, therefore, it should not take 24 to 25 hours for the solution of the issue. Yogi has given this statement at a time when only a few days ago, VHP has decided not to raise Ram temple movement till the election. It is clear that the BJP and the VHP are trying to save central government from Public anger. While Shankaracharya Swarupanand Saraswati Ram is busy encashing this issue. They are traveling towards Ayodhya on 17th Feb. On 21st February, he has announced to start shilanyas in Ayodhya.

Advertisement
Advertisement