आम सहमति से अयोध्या मसला न सुलझने पर देश में गृह युद्ध होने की आशंका जताने वाले श्री श्री रविशंकर के बयान पर हंगामा मच गया है. कल आज तक से इंटरव्यू में श्री श्री रविशंकर ने कहा था कि ये 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था का मसला है और राम मंदिर के खिलाफ कोर्ट का फैसला आने पर सीरिया जैसे हालात बन सकते हैं. इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि श्री श्री रविशंकर के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए क्योंकि ऐसा बयान वही लोग दे सकते हैं जिन्हें संविधान और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है. उधर श्री श्री रविशंकर आज अयोध्या मसले पर सुलह की अपनी कोशिशों के तहत बरेली में मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना तौकीर रजा से मिले. इस मुलाकात के बाद उन्होंने अपना स्टैंड दोहराया कि कोर्ट से अयोध्या मसले का हल संभव नहीं है. हालांकि उन्होंने आज सफाई भी दी कि अयोध्या मसले पर सीरिया से तुलना की उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया. श्री श्री रविशंकर ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भी चिट्ठी लिखकर कहा है कि आम सहमति से ही अयोध्या का फैसला होना चाहिए.