ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की करतूत ने एक बार फिर क्रिकेट को शर्मसार किया है. वे हर बार कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे क्रिकेट की दुनिया में उनकी ही फजीहत होती है. केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए बॉल टेम्परिंग का गेमप्लान बनाया था, लेकिन कैमरे ने उनकी चोरी पकड़ ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन कैमरे ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट को एक टेप को पैंट में छिपाते पकड़ा था.