कुछ मौके ऐसे होते हैं जो हमें एक गणतंत्र के तौर पर इस देश की महानता से रूबरू कराते हैं. कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो हमें गौरव से भर देती हैं. और कुछ जश्न ऐसा होता है जो देशभक्ति का जज्बा छोड़ जाता है. रायसीना हिल्स के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी ऐसा ही मौका है जो गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है. दंगल के इस एपिसोड में सियासी चर्चा नहीं बल्कि लीजिए बीटिंग रिट्रीट के जश्न का लुत्फ.