scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: 'भारत बंद' कर के खुलेगा कांग्रेस के लिए 2019 का रास्ता?

दंगल: 'भारत बंद' कर के खुलेगा कांग्रेस के लिए 2019 का रास्ता?

देश भर में पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ़, आज कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने भारत बंद किया था. देश के कुछ राज्यों में इसका असर दिखा, कुछ में नहीं. लेकिन जहां असर दिखा – वहां आरोप भी लगे कि बंद समर्थकों ने तोड़ फोड़ और आगज़नी की. दुकानें बंद कराई गईं. बाज़ारों में ताले लगवाए गए. ट्रेनें रोकने की कोशिश की गई. बसों को निशाना बनाया गया . सड़कों पर आती जाती गाड़िय़ों को सबक सिखाने की कोशिश की गई. यहां तक कि बंद के दौरान अस्पताल ले जाते समय एक बच्चे की मौत का भी आरोप लगा है. क्या इससे पेट्रोल और डीज़ल सस्ता हो गया ? या जनता की सवारी कर के, कांग्रेस और विपक्ष, 2019 में सत्ता की तैयारी कर रहे हैं?Dangal: Bharat Bandh, PM Modi's Poll Pitch for 2019 Congress president Rahul Gandhi on Monday declared that a united opposition will defeat the Bharatiya Janata Party (BJP) in the Lok Sabha elections 2019. He alleged that the country is being divided under Prime Minister Narendra Modi's rule.

Congress president Rahul Gandhi on Monday declared that a united opposition will defeat the Bharatiya Janata Party (BJP) in the Lok Sabha elections 2019. He alleged that the country is being divided under Prime Minister Narendra Modi's rule.

Advertisement
Advertisement