बिहार में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाढ़ के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ आई तो सरकार ही सड़क पर आ गई. कल NDRF ने सुशील मोदी को बाढ़ के बीच से बाहर निकाला था और आज जब आजतक उनसे पूछने गया कि ये नौबत क्यों आने दी गई तो वो भाग खड़े हुए. सवाल उठता है कि क्या सरकारें अपनी राजधानियों में भी इतनी व्यवस्था नहीं कर सकती कि वहां बाढ़ जैसी चुनौती से लड़ा जा सके? दंगल में आज इसी मुद्दे पर बात करेंगे.