scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: गठबंधन के नाम पर नीतीश बन गए 'धृतराष्ट्र'!

दंगल: गठबंधन के नाम पर नीतीश बन गए 'धृतराष्ट्र'!

दंगल में आज बहस होगी कि बिहार में जब सुशासन की सरकार है तो जिस पर 9 मासूमों को कुचलकर मार देने का आरोप है वो क्यों फरार है? आरोपी मनोज बैठा बीजेपी का नेता था-हालांकि अब पार्टी ने उसे निलंबित कर दिया है लेकिन 24 फरवरी को मुजफ्फरपुर में हुए इस हिट एंड रन केस के बाद ख़ुद बिहार की पुलिस कटघरे में आ गई है. मनोज बैठा के नेपाल भाग जाने की आशंका है लेकिन पुलिस तब एक्शन में आयी जब उस पर राजनीति गर्म हुई. सरकार सफाई दे रही है कि पुलिस पर कोई दबाव नहीं है, बिहार में तेजस्वी यादव ने और बिहार के बाहर राहुल गांधी ने मोर्चा खोल रखा है. आरोप है कि हादसा बीजेपी नेता के नशे की हालत में होने की वजह से हुआ। इस दावे से नीतीश सरकार की शराबबंदी भी सवालों के घेरे में आ गई है.

Advertisement
Advertisement