बिहार में पिछले 2 हफ्तों के दौरान कई शहरों में सांप्रदायिक उन्माद फैला है. आज ही नवादा में एक टूटी मूर्ति मिलने के बाद शहर की शांति भंग हो गई. जिस तरह एक के बाद एक शहर में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं उससे इस बात की आशंका को बल मिला है कि जानबूझकर माहौल बिगाड़ा जा रहा है ताकि उसका सियासी फायदा मिल सके. इन दंगों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सख्त प्रशासन कहीं गायब दिख रहा है तो विपक्षी दल आरएसएस और बीजेपी पर सामाजिक माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगा रहे हैं. वैसे आज नवादा में हुई हिंसा को छोड़ दें तो अब तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं वो धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान ही फैली हैं.