scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या सुशासन के दावे वाली सरकार में रेप गृह चल रहे थे?

दंगल: क्या सुशासन के दावे वाली सरकार में रेप गृह चल रहे थे?

बिहार में हाहाकार है. जी हां, इसलिए क्योंकि बालिका गृह, बलात्कार गृह बन गया और सरकार को या तो कानो कान खबर तक नहीं हुई, या सरकार सब जानते बूझते भी गूंगी बहरी बन कर बैठी रही. क्या आपको पता है कि बिहार के एक बालिका गृह में रखी गई 44 में से 34 बच्चियों के साथ बलात्कार हुआ ? क्या आपने इन बच्चियों के लिए इंसाफ़ मांग रहे किसी फिल्म स्टार के ट्वीटस या हाथ में तख्ती लगी फोटो देखीं ? क्या आपने इन बच्चियों को इंसाफ़ दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग करते वकीलों के धरने- प्रदर्शन देखे ? नहीं देखे, क्यों ? क्योंकि किसी ने इन बच्चियों की जाति या धर्म के बारे में जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की ? धर्म पता लगने के बाद इन बच्चियों के लिए आपके मन में इंसानियत जागेगी क्या?

Advertisement
Advertisement