बिहार में बदहाली और भ्रष्टाचार के आरोपों पर आज राजनीति गर्मा गई. हुआ ये कि गोपालगंज में 29 दिन पहले जिस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था, उसका एक हिस्सा गिर गया. इसे लेकर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश शासन में कथित भ्रष्टाचार का मामला उठाकर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर दी. जवाब में मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि खबर गलत है, पुल नहीं टूटा, पुल के संपर्क मार्ग की सड़क बही है और बाढ़ बारिश में ऐसा हो जाता है. इस बीच बिहार में कोरोना को लेकर भी हंगामा है, बाढ़ के हालात में अस्पतालों के वार्ड में पानी घुस रहा है और ठेला गाड़ी पर डॉक्टर अस्पताल जाते दिख रहे हैं. इसीलिए आज दंगल में विपक्ष के आऱोपों पर बहस होगी, क्या बिहार में हाहाकार है, नीतीश कुमार है?