क्या मुजफ्फरपुर कांड नीतीश सरकार की साख पर कील साबित होगा? इस वीभत्स घटना पर बिहार में बीजेपी- जेडीयू गठबंधन को जवाब देना मुश्किल हो रहा है क्योंकि कई नाम ऐसे जुड रहे हैं जो गठबंधन से जुडे हैं. इधर दिल्ली में तेजस्वी यादव विरोध के आवरण में 2019 की लामबंदी की बुनियाद तैयार करने में लगे हैं. देखें- 'दंगल' का ये पूरा वीडियो.