scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: विकास के 'नाम' पर हिंदुत्व काम पर

दंगल: विकास के 'नाम' पर हिंदुत्व काम पर

आज बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है.  बीजेपी के इस संकल्प पत्र से दो-तीन बड़ी बातें निकल रही है, पहली ये कि पार्टी इस बार हिंदुत्व के वोट बैंक पर पूरी तरह दम साधे नजर आ रही है. साथ ही सवर्णों में सबसे बड़ी तादाद वाले ब्राह्मणों को लुभाने की कोशिश साफ तौर पर नजर आई है.  गौरतलब है कि गैंगस्टर आनंदपाल के कथित फेक एनकाउंटर और फिल्म पद्मावत को लेकर राजपूतों की नाराजगी वसुंधरा सरकार को झेलनी पड़ी थी. उधर राजस्थान में कांग्रेस भी हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी से पीछे नहीं रहना चाहती है.  पुष्कर में राहुल गांधी ने दर्शन किया था और फिर उसके बाद दावा हुआ है कि राहुल ने वहां अपना गोत्र बताया था. 

The ruling Bhartiya Janata Party released its manifesto naming Gaurav Sankalp Patra in Rajathan. Major takeaways of this manifesto is that party is banking on Hindutva vote bank. On the other hand facing outrage of Rajput community on the issue of Padmavat and encounter of gangster Anandpal the party is trying to woo Brahmin community. This came a day after Congress president Rahul Gandhi revealed his caste as Kaul Brahmin and his gitra as Dattatreya.

Advertisement
Advertisement