नई मोदी सरकार का पहला बजट आ गया है. पहले से ही उम्मीद थी कि कोई चुनाव नहीं है तो सरकार दरियादिल नहीं बनेगी लेकिन इस बार के बजट का अंदाज मानो ये है कि खुद कमाएं फिर देश बनाएं. पहली फुलटाइम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर दिखता है, लेकिन टैक्स में मिडिल क्लास को बड़ी राहत नहीं मिली है तो अमीरों को टैक्स में ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. तो डीजल-पेट्रोल पर 1 रुपए लीटर सेस भी बढ़ गया है. बजट में सरकार के उन लक्ष्यों को पूरा करने पर जोर दिया गया है जिसका वादा चुनाव से पहले किया गया था. मसलन 2022 तक सबको पक्का घर, हर घर बिजली और 2024 तक हर घर में नल से जल और 97% लोगों को हर मौसम में सड़क की बात हुई है.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presented her maiden Budget in the Parliament on Friday. While the Budget was sprinkled with a few hits and misses, it mostly failed to live up to the expectations of many and fell short of any mega announcements as there are no elections near by. There are a few exemptions for taxpayers, a few duty hikes and a few announcements of such as PAN and Aadhaar being alternative modes of identification henceforth. Watch Dangal to know how Budget 2019 will affect you.