scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या बुलंदशहर में किसी बड़ी साजिश की तैयारी थी?

दंगल: क्या बुलंदशहर में किसी बड़ी साजिश की तैयारी थी?

यूपी के बुलंदशहर में सोमवार हुई हिंसा के तांडव के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन लोगों के खिलाफ एफआई आर दर्ज की गई है, उनमें सबसे ऊपर बजरंग दल के एक नेता का नाम है. इसके अलावा जिन लोगों के नाम एफआई आर लिखी गई है, उनमें से कई बीजेपी से ही जुड़े संगठनों के कार्यकर्ता हैं. सरकार ने कल इस हिंसा के दौरान मारे गए पुलिस अधिकारी के परिवार को पचास लाख रूपए मुआवज़ा और घर के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है. लेकिन इस ऐलान से उन सवालों के जवाब नहीं मिलते, जो कल से लगातार उठ रहे हैं.

Police have arrested four people today in connection with the Bulandshahr violence. Police have also filed an FIR, which include the name of a Bajrang Dal leader. Apart from Bajrang Dal leader name, the FIR also include the names of people from many BJP affiliated organisations. Meanwhile, government has promised to give compensation of Rs 50 lakh and a govt job to a family member of the slain police officer.

Advertisement
Advertisement