बुलंदशहर में हुई हिंसा के चौथे दिन आखिर आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के घरवालों से मुलाकात की. वैसे तो इस मुलाकात के बाद ये दावा हुआ कि मुख्यमंत्री ने इंस्पेक्टर सुबोध के घरवालों को इंसाफ का भरोसा दिलाया है. लेकिन इस मामले पर जिस तरह राजनीति शुरू हो गई है, उसके बाद आशंका उठ खड़ी हुई है कि क्या बुलंदशहर मामले पर कानून का इकबाल बुलंद रखा जाएगा? बीजेपी के सांसद भोला सिंह ने बयान देकर 3 दिसंबर की हिंसा के लिए एक तरह से पुलिस के लाठीचार्ज को जिम्मेदार ठहराया है.
Today, on the fourth day of the violence in Bulandshahr, UP CM Yogi Adityanath met the family of deceased inspector Subodh Singh. However, after the meeting, it was claimed that the Chief Minister has given assurance of justice to the family of inspector Subodh. But the way politics has started on this matter, would law enforcement be strengthened on Bulandshahr issue? BJP MP Bhola Singh has already blamed the police lathicharge for the violence.