scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: जब CAA पर झुकेंगे नहीं तो 'शाहीन बाग' से कैसे करेंगे संवाद?

दंगल: जब CAA पर झुकेंगे नहीं तो 'शाहीन बाग' से कैसे करेंगे संवाद?

शनिवार को आम बजट आया है, लेकिन हम दंगल में आज की एक और बड़ी खबर पर बहस करेंगे. खबर ये कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्ववीट करके कहा है कि सरकार शाहीन बाग से स्ट्रक्चर्ड फॉर्म में बातचीत करने को तैयार है और CAA पर उनके भ्रम दूर करने को तैयार है. लेकिन जब कानून मंत्री ये बात कह रहे हैं तो अभी कल ही एनडीए सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि CAA पर हमें आक्रामक रहना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने शाहीन बाग के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाया है और दिल्ली चुनाव को मोदी सरकार बनाम शाहीन बाग समर्थकों का चुनाव करार दिया है. लेकिन दंगल में आज सवाल ये है कि जब CAA पर झुकेंगे नहीं तो बातचीत कैसे करेंगे?

Advertisement
Advertisement