कोरोना को हराना है तो लॉकडाउन को मानना है. ये मंत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार देशवासियों को समझा रहे हैं. हालांकि पिछले एक दो दिनों में कुछ घटनाएं ऐसी हुई है जिससे लॉकडाउन का लॉक थोड़ा ढीला करने की कोशिश हुई है लेकिन पूरे देश को ये समझना बेहद जरुरी है कि अगर कोरोना को हिंदुस्तान से बाहर खदेड़ना है तो 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करना ही होगा. केंद्र सरकार ने भी आज राज्य सरकारों को निर्देश जारी किया है कि लॉकडाउन के पालन के लिए सख्ती दिखाएं और जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसे क्वारंटीन में भेजा जाएगा. कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग से ज्यादा कुछ भी जरुरी नहीं है क्योंकि कोरोना का कोई मेडिल इलाज इस वक्त दुनिया के पास नहीं है. देखिए दंगल.