CBSE की 10वीं और 12वीं के पर्चे लीक होने से परीक्षाएं दोबारा कराए जाने के फैसले पर छात्रों का गुस्सा फूटा. गुरुवार को छात्रों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया. वैसे तो इस मामले में पुलिस बुधवार रात से ही एक्शन में है, एक कोचिंग सेंटर का मालिक पुलिस की गिरफ्त में है तो कुछ छात्रों पर भी पर्चा लीक रैकेट में शामिल होने का शक है. लेकिन इस सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला दिया है. राहुल ने कहा है कि इस सरकार के दौरान सबकुछ लीक हो रहा है क्योंकि चौकीदार वीक है. प्रधानमंत्री मोदी खुद को देश का चौकीदार कहते रहे हैं और परीक्षाएं शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी किताब एग्जाम वॉरियर्स के जरिये बच्चों से तनाव न लेने को कहा था. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पर्चा लीक होने से नाराज हैं. HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा है कि छात्रों की पीड़ा वो समझते हैं. हालांकि इस मामले में सीबीएसई सवालों के घेरे में है क्योंकि पर्चा लीक तो हुआ ही साथ ही परीक्षाएं होने से पहले उसको पर्चा लीक होने की जानकारी भी मिल गई थी.