दिल्ली का दंगल आज दूसरे दिन भी जारी रहा. एक तरफ दिल्ली की सरकार है और दूसरी तरफ सरकारी अफसर. आधी रात को सीएम केजरीवाल के घर पर मुख्य सचिव की पिटाई के मामले में आम आदमी पार्टी के दो विधायक दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दोनों विधायकों को आज तीस हजारी कोर्ट ने एक एक दिन के लिए जेल बेज दिया है. इनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई कल होगी. मुख्य सचिव की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर मार पीट के निशान तो पाए गए हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी इसे बीजेपी की साजिश करार दे रही है. लेकिन सबसे दिलचस्प ये है कि इस सारे हंगामे के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साऊथ के सुपर स्टार कमल हासन की नई पार्टी लॉन्च कराने चेन्नई पहुंच गए हैं.