नागरिकता कानून को लेकर सड़कों पर हंगामा मचा हुआ है. देश भर में आज विरोध प्रदर्शन हुआ. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अमन बिगाड़ने वाला माहौल बन गया है. लखनऊ में कई जगहों पर आगजनी, पुलिस पर पथराव और हिंसक झड़पें हुई हैं. हालात के मद्देनजर पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा. हंगामे के बीच पुलिस ने बार-बार अपील की कि शांति व्यवस्था ना बिगाड़ें. लखनऊ के अलावा यूपी के सम्भल में भी सरकारी बसों में आग लगाई गई. आज यूपी के अलावा बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. आज दंगल में इसी पर देखिए चर्चा.