नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में बवाल जारी है. आज सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है. लेकिन यूपी में अबतक हिंसक प्रदर्शन में 15 लोगों की मौत हो गई है. रामपुर में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत हुई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. वहीं बिहार में आरजेडी के समर्थन में आज जमकर बवाल हो रहा है. कई शहरों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई है. जबकि दिल्ली में जामिया और दरियागंज में आज भी प्रदर्शन हुआ है. देखें दंगल.